Next
time if you get a missed call starting with +92;
#90 or #09, don't show the courtesy of
calling back because chances are it would
lead to your SIM card being cloned. The telecom service providers
are now issuing alerts to subscribers -particularly about the series
mentioned above as the moment one press the call button after
dialing the above number, someone at the other end will get your
phone and SIM card cloned.
According
to reports, more than one lakh subscribers have fallen prey to this
new telecom terror attack as the frequency of such calls continues
to grow. Intelligence agencies have reportedly confirmed to the
service providers particularly in UP West telecom division that such
a racket is not only under way but the menace is growing fast. "We
are sure there must be some more similar combinations that the
miscreants are using to clone the handsets and all the information
stored in them," an intelligence officer told TOI.
Source:The
Economic Times
अगर आपने अनजाने नंबर से आए मिस्ड कॉल पर फोन किया तो आपके सिम कार्ड की सारी जानकारियां क्लोन होने का खतरा है जिससे आपकी मुसीबत बढ़ सकती है। बीएसएनएल के चेन्नई दफ्तर ने इस बाबत एक ईमेल भेजकर आगाह किया है और #90 या #09 से शुरू होने वाले नंबरों से आई मिस्ड कॉल पर पलट कर फोन करना खतरनाक हो सकता है।
ऐसा करने पर आपके फोन और सिम कार्ड डीटेल्स दूसरी तरफ ट्रांसफर हो जाएगी। इसका मतलब है कि जिसे आपने फोन किया है उसके पास आपके सिम की क्लोनिंग तैयार हो जाएगी। क्लोनिंग सिर्फ सिम कार्ड तक ही लिमिटेड नहीं होगी बल्कि फोन में मौजूद मेमोरी कार्ड और डाटा कार्ड को भी कॉपी कर लिया जाएगा। रिपोर्टस पर गौर करें तो अब तक एक लाख से ज्यादा सब्स्क्राइबर्स इस झांसे में आ चुके हैं और इस तरह की मिस्ड कॉल का सिलसिला अब भी जारी है। खुफिया एजेंसियों ने पहले ही सर्विस प्रवाइडर्स को आगाह कर दिया है कि इस तरह का रैकेट न सिर्फ यूपी की वेस्ट टेलिकॉम डिवीजन में सक्रिय है बल्कि वह दिनों दिन अपना जाल तेजी से फैलाता जा रहा है।
No comments:
Post a Comment