Monday, February 27, 2012

हॉकी इंडिया की जीत

स्टार ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह की शानदार हैट्रिक सहित पांच गोलों की बदौलत भारतीय टीम ने मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में मौजूद लगभग 12 हजार जूनूनी दर्शकों के सामने फ्रांस को 8-1 से हराकर हीरो एफआईएच रोड टू लंदन टूर्नामेंट के खिताब के साथ-साथ लंदन ओलम्पिक में खेलने का अधिकार भी हासिल कर लिया।
भारतीय टीम ने 1928 के बाद से 2004 तक सभी ओलम्पिक में हिस्सा लिया था लेकिन 2008 के बीजिंग ओलम्पिक में वह हिस्सा नहीं ले सकी क्योंकि उसी साल चिली में आयोजित क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के फाइनल में उसे इंग्लैंड के हाथों 0-2 से हार मिली थी।
चक दे इंडिया

इस तरह 80 साल में पहली बार भारतीय हॉकी टीम ओलम्पिक में शामिल नहीं हो सकी। भारत के पास जहां 2008 की नाकामी को धोकर फिर से नई शुरूआत करने का वक्त था वहीं फ्रांसीसी टीम भी 1972 के बाद से पहली बार ओलम्पिक में हिस्सा लेकर एक इतिहास कायम करना चाहती थी।
इस टीम ने अंतिम बार 1972 के म्यूनिख ओलम्पिक में हिस्सा लिया था और इसके लिए वह भारत को कड़ी से कड़ी टक्कर देना चाहती थी।इस जंग में लेकिन जीत भारत की हुई। इसमें टूर्नामेंट में सबसे अधिक गोल करने वाले संदीप की महती भूमिका रही। 

No comments:

Post a Comment