
यह समिति प्रस्तावित डीटीसी के प्रावधानों की पड़ताल कर रही है। डीटीसी में आयकर छूट सीमा बढ़ाकर 2 लाख रुपए करने का प्रावधान है। कर स्लैब में संशोधन का भी प्रस्ताव है।
डीटीसी को आयकर कानून 1961 की जगह लेनी है। इसे अगस्त 2010 में समिति को सौंपा गया था। सूत्रों ने बताया कि सांसद कर छूट के लिए बचत की सीमा को 1.2 लाख रुपए से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए करने के पक्ष में हैं। ऐसे निवेश में प्रोविडेंट फंड, जीवन बीमा, बच्चों की शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर बांड में किया गया निवेश शामिल है। फिलहाल स्पेसिफाइड इंस्ट्रूमेंट्स में किए गए 1 लाख रुपए तक के निवेश पर छूट मिलती है। इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर बांड में 20 हजार रुपए तक के निवेश पर कर छूट मिलती है।
मार्च के तीसरे सप्ताह में समिति सौंपेगी रिपोर्ट
संसदीय समिति की अगली बैठक 2 मार्च को होगी। जिसमें डीटीसी पर रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा। समिति संसद को अपनी रिपोर्ट मार्च के तीसरे सप्ताह में सौंपेगी।
मौजूदा कर स्लैब आय (रु.) कर (प्रतिशत)
1.80 लाख कोई टैक्स नहीं
1.80 से 5 लाख 10
5 से 8 लाख 20
8 लाख 30
डीटीसी में प्रस्तावित कर स्लैब
2 से 5 लाख 10
5 से 10 लाख 20
10 लाख से अधिक 30
...तो भारी बचत टैक्स छूट सीमा
अभी है 1.80 लाख
ये हुई तो 3 लाख
बचत 12,000 रु. सालाना
निवेश सीमा
अभी है 1.20 लाख
ये हुई तो 2.50 लाख
30 फीसदी स्लैब में, 3 फीसदी सैस सहित
टैक्स बचता था 37,080
अब बचेगा 77,250
फायदा 40,170 रु.
20 फीसदी स्लैब में, 3 फीसदी सैस सहित
पहले बचता था 24,720
अब बचेगा 51,500
फायदा 26,780 रु
No comments:
Post a Comment