
खिला सुर्ख गुलाब
जिंदगी भर साथ निभाने का वादा करना है तो यह सुर्ख गुलाब
ही लेकर जाएं। जिस तरह कांटों के दामन इसे खिलने से नहीं रोक सकते उसी तरह कोई रुकावट प्रेम का रास्ता नहीं रोक सकती। आपके प्यार का यह मर्म जान कर वो भी खिल उठेंगे गुलाब से।
दिल दा मामला है ..
दिल की कहानी तोहफों की जुबानी कहनी है तो हार्ट शेप के ये सॉफ्ट टॉयज कैसे रहेंगे। आपकी भावनाओं को दिखाते शब्दों के साथ जब आप यह सुर्ख लाल दिल लेकर जाएंगे तो मैडम मान ही जाएंगी कि आप कितने क्रेजी हैं।
प्रेम की कोई भाषा नहीं
इश्क की कोई जुबां नहीं होती लेकिन इजहार के तरीके कम नहीं। दो हंसों का प्रेम जगजाहिर है। प्रगाढ़ प्रेम की इस मूरत को उपहार में देंगे तो 'वो' खुद ब खुद समझ जाएंगे गहराई आपके प्रेम की।
पाती प्रेम की
आप कहना तो चाहते हैं कि, 'जब से तुमको देखा है, तुम्हारे ही हो गए हैं' लेकिन प्रियतम के सामने आने पर शब्द नहीं मिलते हैं तो प्रेम की यह पाती सब कुछ कह देगी। फिर देर क्यों? ले लीजिए यह लव लेटर गिफ्ट के लिए।
तुम सा कोई नहीं
दिल में हरदम यही चलता रहता है तो यह ग्रीटिंग कार्ड आपके दिल के भाव दूसरी तरफ पहुंचा ही देगा। इसमें लिखा एक एक अक्षर करीब ले आएगा दिलबर को।
हार्ट टू हार्ट
दिल आ जाए दिल के करीब, तो कुछ मीठा तो बनता है। अपने वेलेंटाइन को चॉकलेट से भरे ये दिल देंगे तो संबंधों में और मिठास भर जाएगी और जिंदगी भर साथ निभाने का वादा एक बार फिर से ताजा हो जाएगा।
प्यार सिर्फ तुम्हारे लिए
कितने क्यूट हैं यह टैडी और कितना मस्त है प्यार का संदेश पहुंचाने का इनका तरीका। 'लव यू' कहे बिना वेलेंटाइन डे मनाना अधूरा है। साइज आप अपने प्यार के हिसाब से खुद तय कर लीजिए।
सिंहासन प्रेम का
प्रेम तो कहीं ठहरता नहीं, उसे रोका नहीं जा सकता। यह तो दिन पर दिन आगे ही बढ़ता है। हां, अपने वेलेंटाइन को दिल के इस सिंहासन पर बिठा कर मजबूर कर सकते हैं दिल में रहने के लिए। दिल पर राज करने वाली मलिका इस गुलाबी सिंहासन को देख फूली नहीं समाएगी।
सर्टिफिकेट ऑफ लव
प्यार सबूत नहीं मांगता, कोई गवाही नहीं मांगता लेकिन आप प्यार का सर्टिफिकेट देना चाहते हैं तो यह गिफ्ट परफेक्ट है आपके लिए। कितना प्यारा है आपको आपका वेलेंटाइन? कौन सी खूबियों के कायल है आप? बता दीजिए कुछ इस तरह।
बन जाइए मेरे वेलेंटाइन
यह प्रस्ताव आपके पास है और आप उसे 'उनके' सामने रख देना चाहते हैं तो यह कैरी बैग ही तोहफे में दे डालिए और बढ़ा दीजिए अपना हाथ। इसकी खूबसूरती देख कर उनका हाथ भी जरूर आगे बढ़ेगा।
आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा
भगा ले जाइए इस स्कूटर को और सीधे वहां ब्रेक लगाइए जहां आपके दिल की धड़कन रुक सी जाती है। जब यह गिफ्ट पसंद आ जाएगा 'उनको' तो धड़कनें तेज होते देर ही नहीं लगेंगी।
Courtesy: www.in.jagran.yahoo.com
No comments:
Post a Comment