Saturday, June 25, 2011

मेट्रो यात्री अपनी खोई वस्तु वेबसाइट पर देखें



अगर आप दिल्ली मेट्रो रेल में सफर करते समय अपना कुछ सामान भूल जाते हैं तो चिन्ता नही करें। दिल्ली मेट्रो अपनी वेबसाइट पर रोजाना खोया-पाया सामान की सूची जारी करेगा जिसे आप 24 घंटे के अंदर ले सकते हैं।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रवक्ता अनुज दयाल ने शुक्रवार को यहां बताया कि मेट्रो कर्मचारी को मिली वस्तु का नाम, समय, तिथि और स्टेशन का नाम वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जायेगा और अगर वास्तविक हकदार 24 घंटे में अपना खोया सामान नही ले पाता है तो वह बाद में कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर खोया-पाया कार्यालय से ले सकता है।
गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को रोजाना आठ-दस खोई मिलती है जिनमें कपड़े, पानी की बोतलें, टिफन, कलाई बैंड, घड़ियां, छाते आदि होते हैं। इस समय उसके कश्मीरी गेट कार्यालय में लगभग एक हजार वस्तुएं रखी है जिनका कोई वास्तविक दावेदार आया नहीं है।

No comments:

Post a Comment