Saturday, December 17, 2011

भारत की ज्योति दुनिया की सबसे नाटी महिला



केवल 62.8 सेंटीमीटर यानी करीब दो फुट एक इंच लंबी भारतीय युवती शुक्रवार को दुनिया की सबसे नाटी जीवित महिला घोषित की गईं। भारतीय युवती ने अमेरिका की ब्रिजेट जॉर्डन का इस साल की शुरुआत में बना रेकॉर्ड तोड़ा।

आज 18 साल की हुई ज्योति आमगे को गिनेज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स ने आधिकारिक रूप से दुनिया की सबसे नाटी जीवित महिला घोषित किया। इससे दो साल पहले उन्हें 16 साल की सबसे कम लंबाई की बच्ची बताया गया था।

ज्योति ने मुंबई से 830 किमी दूर स्थित हिवरी नगर में अपने घर पर परिजन और दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाया। गिनेज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स के आधिकारिक रॉब मोलोय ने अलग-अलग समय पर ज्योति की लंबाई तीन बार नापी।

परिवार के सूत्रों ने कहा कि डॉक्टरों ने गिनेस प्रतिनिधि की मौजूदगी में तीन अलग-अलग समय उसकी लंबाई नापी। ज्योति को उसके माता-पिता किशन और रंजना की उपस्थिति में सर्टिफिकेट दिया गया।
नागपुर शहर की लड़की ज्योति अमेगा दुनिया की सबसे छोटी महिला है, उसकी लंबाई ५२.८ सेंटीमीटर है । उसने ''गिनीज बुकÓÓ में दूसरी बार रिकार्ड बनाया है। गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज करने वाले अधिकारी बॉब मोले शहर में आये निर्णायक मंडल की हैसियत से यहां आये और २४ दिन में तीन बार महिला की लंबाई नापी ।
महिला की लंबाई नापने के बाद उन्होंने उसे ''गिनीज बुकÓÓ में दर्ज कर लिया। उन्होंने इस बात की शुक्रवार को घोषणा की। इसके पूर्व वर्ष २००९ में ज्योति ने दुनिया में सबसे छोटी लड़की का खिताब भी ''गिनीज बुकÓÓ में दर्ज कराया था।
ज्योति अब १८ वर्ष की पूरी हो गयी है। बॉब ने घोषणा करते हुए कहा कि सुश्री ज्योति ''दुनिया में जीवित इंसानों में  सबसे छोटीÓÓ है।
आज की तारीख तक अमरीका की ब्रिगेट्टे सबसे छोटी महिला के रूप में थी उनकी लंबाई ६९ सेंटीमीटर है। ज्योति के जीवन पर जापानी निर्माता ने एक वृत्तचित्र बनाया है। ज्योति अब तक जापान, स्पेन और इटली का भ्रमण कर चुकी है।


No comments:

Post a Comment