अतिमहत्त्वपूर्ण सूचना :
For Brochure :Click here
Form Available here :Click here
पुलिस आरक्षी एवं आरक्षी पी०ए०सी० के वेतनमान- पे बैंड-५२००-२०२०० व ग्रेड पे- १९०० के क्रमशः ३९,४२५ एवं २०१५ रिक्त पदों को सीधी भर्ती से भरने के लिए संयुक्त परीक्षा प्रस्तावित की गयी है
इस संयुक्त परीक्षा की तैयारी अंत0य 20009 1008
2 अन्य पिछसकी विज्ञप्ति समाचार पत्रों में जुलाई के द्वितीय सप्ताह में प्रकाशित की जाएगी
अनुमानित रिक्तियां निम्न प्रकार हैं:-
क्रम सं० श्रेणी पुलया घट-बढ़ सकती है
* आरक्षी पी०ए०सी० के पदों पर सीधी ड़ा वर्ग 10430 544
3 अनुसूचित जाति 7889 423
4 अनुसूचित जन जाति 1097 40
योग 39425 2015
* पुलिस आरक्षी एवं आरक्षी पी०ए०सी० के पदों पर यह भर्ती अस्थायी होगी
रिक्त पदों की संख्या घट-बढ़ सकती है
* आरक्षी पी०ए०सी० के पदों पर सीधी भर्ती केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए होगी
* लिंग, समूह व श्रेणी में आरक्षण केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को ही अनुमन्य है
पुलिस आरक्षी एवं आरक्षी पी०ए०सी० के पदों पर सीधी भर्ती के आवेदन पत्रों की बिक्री हेतु पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड तथा डाक विभाग में अनुबंध
इस परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के ७२ जनपदों में १६९ अधिसूचित डाकघरों के माध्यम से आवेदन पत्रों की बिक्री की जाएगी
आवेदन पत्र का शुल्क रु० ५०/- निर्धारित किया गया है , जिसकी रसीद आवेदन पत्र क्रय करने पर संबंधित डाकघर द्वारा दी जाएगी
आवेदन पत्र ओ. एम. आर. प्रपत्र के रूप में होंगे तथा अभ्यर्थी क्रय किये गए ओ. एम. आर. आवेदन पत्र पर ही आवेदन कर सकेंगे
आवेदन पत्र क्रय कर लेने पर उसका मूल्य वापस नहीं किया जायेगा , चाहे उसे अभ्यर्थी द्वारा प्रयोग में लाया गया हो अथवा नहीं
आवेदन पत्र जिस डाकघर से क्रय किये गए हैं, उसी डाकघर में जमा किये जायेंगे
एक से अधिक जगह से अथवा एक से अधिक आवेदन पत्र भरने पर आवेदक का अभ्यर्थन किसी भी स्तर पर निरस्त कर दिया जायेगा
आवेदन पत्र भरने हेतु निर्देश पुस्तिका में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं
निर्देश पुस्तिका में अंकित निर्देशों की उपेक्षा/अवहेलना करने पर आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा
बोर्ड कार्यालय द्वारा आवेदन पत्रों की बिक्री अथवा सीधी प्राप्ति नहीं की जाएगी
ओ. एम. आर. आवेदन पत्र भरते समय इरेजर/सफेदा/करेक्टिंग फ्लुइड अथवा ब्लेड का प्रयोग कदापि न किया जाये अन्यथा आवेदन पत्र में भरे गए गोले मशीन द्वारा नहीं पढ़े जायेंगे तथा ऐसे आवेदन पत्र अस्वीकृत कर दिए जायेंगे , जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं उत्तरदायी होंगे
अपूर्ण/अपेक्षित योग्यता एवं अर्हता पूर्ण न करने वाले आवेदन पत्र अस्वीकृत कर दिए जायेंगे तथा इस सम्बन्ध में कोई पत्र व्यवहार/दावा मान्य नहीं होगा
Courtesy:-UP CONSTABLE RECRUITMENT 2011
उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी एवं आरक्षी पी०ए०सी० के पदों पर सीधी भर्ती के लिए संयुक्त परीक्षा- 2011
शारीरिक मानक परीक्षण, प्रदेश के ७५ केन्द्रों पर दिनांक ०३.०१.२०१२ से आरम्भ किया जा रहा है| इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक ०६.०१.२०१२ से २५ केन्द्रों पर आरम्भ की जायेगी | इस सम्बन्ध में बोर्ड द्वारा बुलावा पत्र निर्गत कर दिए गए हैं, जिनकी प्रति इस वेबसाईट पर नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड की जा सकती है | डाउनलोडशुदा बुलावा पत्र के साथ अभ्यर्थी को फोटो पहचान पत्र परीक्षा केंद्र पर दिखाना अनिवार्य होगा
शारीरिक मानक परीक्षण, प्रदेश के ७५ केन्द्रों पर दिनांक ०३.०१.२०१२ से आरम्भ किया जा रहा है| इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक ०६.०१.२०१२ से २५ केन्द्रों पर आरम्भ की जायेगी | इस सम्बन्ध में बोर्ड द्वारा बुलावा पत्र निर्गत कर दिए गए हैं, जिनकी प्रति इस वेबसाईट पर नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड की जा सकती है | डाउनलोडशुदा बुलावा पत्र के साथ अभ्यर्थी को फोटो पहचान पत्र परीक्षा केंद्र पर दिखाना अनिवार्य होगा
परीक्षा केंद्र पर इन्टरनेट द्वारा डाउनलोड किये गए बुलावा पत्र के साथ फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।बिना फोटो पहचान पत्र के यह प्रवेश पत्र मान्य नहीं होगा ।
महत्त्वपूर्ण जानकारी
१. शारीरिक मानक परीक्षण के केंद्र पर जिन अभ्यर्थियों को परीक्षण दल के समक्ष किन्ही कारणों से उपस्थित होने से रोका जाए तो वह अपनी शिकायत हेल्पलाइन नम्बर- ९३५९६७३४९१ एवं ९३५९६७३४९२ पर दर्ज कर सकते हैं |
२. शारीरिक मानक परीक्षा की नाप-तौल में असफल अभ्यर्थियों के लिए उनकी अपील पर पुनः नाप-तौल कराये जाने की व्यवस्था की गयी है | ऐसे समस्त अभ्यर्थियों को बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथियों को शारीरिक मानक परीक्षण की कार्यवाही समाप्त होने पर अलग से एक तिथि दी जाएगी, जिसके सम्बन्ध में भर्ती बोर्ड द्वारा विज्ञप्ति/ बोर्ड की वेबसाईट के माध्यम से यथासमय अवगत कराया जाएगा|
३. तकनीकी कारणों से जिन अभ्यर्थियों की फोटो बुलावा पत्र में एवं/अथवा कंप्यूटर पर दर्शित नहीं हो रही हो, वह अभ्यर्थी अपने साथ शारीरिक मानक परीक्षण में सम्मिलित होने हेतु निर्धारित तिथि व स्थान पर घोषणा पत्र दो प्रतियों में मय फोटोग्राफ लेकर जायेंगे | ऐसे अभ्यर्थी शारीरिक मानक परीक्षण केंद्र पर निर्धारित घोषणा पत्र हस्ताक्षर कराने के उपरान्त शारीरिक मानक परीक्षण में सम्मिलित किये जायेंगे|
१. शारीरिक मानक परीक्षण के केंद्र पर जिन अभ्यर्थियों को परीक्षण दल के समक्ष किन्ही कारणों से उपस्थित होने से रोका जाए तो वह अपनी शिकायत हेल्पलाइन नम्बर- ९३५९६७३४९१ एवं ९३५९६७३४९२ पर दर्ज कर सकते हैं |
२. शारीरिक मानक परीक्षा की नाप-तौल में असफल अभ्यर्थियों के लिए उनकी अपील पर पुनः नाप-तौल कराये जाने की व्यवस्था की गयी है | ऐसे समस्त अभ्यर्थियों को बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथियों को शारीरिक मानक परीक्षण की कार्यवाही समाप्त होने पर अलग से एक तिथि दी जाएगी, जिसके सम्बन्ध में भर्ती बोर्ड द्वारा विज्ञप्ति/ बोर्ड की वेबसाईट के माध्यम से यथासमय अवगत कराया जाएगा|
३. तकनीकी कारणों से जिन अभ्यर्थियों की फोटो बुलावा पत्र में एवं/अथवा कंप्यूटर पर दर्शित नहीं हो रही हो, वह अभ्यर्थी अपने साथ शारीरिक मानक परीक्षण में सम्मिलित होने हेतु निर्धारित तिथि व स्थान पर घोषणा पत्र दो प्रतियों में मय फोटोग्राफ लेकर जायेंगे | ऐसे अभ्यर्थी शारीरिक मानक परीक्षण केंद्र पर निर्धारित घोषणा पत्र हस्ताक्षर कराने के उपरान्त शारीरिक मानक परीक्षण में सम्मिलित किये जायेंगे|
उप-निरीक्षक नागरिक पुलिस एवं प्लाटून कमाण्डर, प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी के पदों पर सीधी भर्ती के लिए संयुक्त परीक्षा- २०११
१. प्रारम्भिक लिखित परीक्षा में स्कैन की गयी उत्तर पत्रक की इमेजेस इस सप्ताह बोर्ड द्वारा वेबसाईट पर परीक्षार्थियों के अवलोकनार्थ अपलोड कर दी जायेंगी| अपने उत्तर पत्रक की इमेज का मिलान परीक्षार्थी उत्तर पत्रक की अपनी प्रति से कर सकेंगे|
२. प्रारंभिक लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा माह जनवरी-फरवरी में करायी जायेगी | इस शारीरिक दक्षता परीक्षा के बुलावा पत्र भर्ती बोर्ड द्वारा प्रारम्भिक लिखित परीक्षा के परिणाम के उपरान्त भेजे जायेंगे एवं इस वेबसाईट पर अभ्यर्थियों द्वारा डाऊनलोड के लिए उपलब्ध होंगे|
पुलिस आरक्षी एवं आरक्षी पी०ए०सी० के पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन पत्रों की बिक्री के सम्बन्ध में: For Advertisement : Click here२. प्रारंभिक लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा माह जनवरी-फरवरी में करायी जायेगी | इस शारीरिक दक्षता परीक्षा के बुलावा पत्र भर्ती बोर्ड द्वारा प्रारम्भिक लिखित परीक्षा के परिणाम के उपरान्त भेजे जायेंगे एवं इस वेबसाईट पर अभ्यर्थियों द्वारा डाऊनलोड के लिए उपलब्ध होंगे|
For Brochure :Click here
Form Available here :Click here
पुलिस आरक्षी एवं आरक्षी पी०ए०सी० के वेतनमान- पे बैंड-५२००-२०२०० व ग्रेड पे- १९०० के क्रमशः ३९,४२५ एवं २०१५ रिक्त पदों को सीधी भर्ती से भरने के लिए संयुक्त परीक्षा प्रस्तावित की गयी है
इस संयुक्त परीक्षा की तैयारी अंत0य 20009 1008
2 अन्य पिछसकी विज्ञप्ति समाचार पत्रों में जुलाई के द्वितीय सप्ताह में प्रकाशित की जाएगी
अनुमानित रिक्तियां निम्न प्रकार हैं:-
क्रम सं० श्रेणी पुलया घट-बढ़ सकती है
* आरक्षी पी०ए०सी० के पदों पर सीधी ड़ा वर्ग 10430 544
3 अनुसूचित जाति 7889 423
4 अनुसूचित जन जाति 1097 40
योग 39425 2015
* पुलिस आरक्षी एवं आरक्षी पी०ए०सी० के पदों पर यह भर्ती अस्थायी होगी
रिक्त पदों की संख्या घट-बढ़ सकती है
* आरक्षी पी०ए०सी० के पदों पर सीधी भर्ती केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए होगी
* लिंग, समूह व श्रेणी में आरक्षण केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को ही अनुमन्य है
पुलिस आरक्षी एवं आरक्षी पी०ए०सी० के पदों पर सीधी भर्ती के आवेदन पत्रों की बिक्री हेतु पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड तथा डाक विभाग में अनुबंध
इस परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के ७२ जनपदों में १६९ अधिसूचित डाकघरों के माध्यम से आवेदन पत्रों की बिक्री की जाएगी
आवेदन पत्र का शुल्क रु० ५०/- निर्धारित किया गया है , जिसकी रसीद आवेदन पत्र क्रय करने पर संबंधित डाकघर द्वारा दी जाएगी
आवेदन पत्र ओ. एम. आर. प्रपत्र के रूप में होंगे तथा अभ्यर्थी क्रय किये गए ओ. एम. आर. आवेदन पत्र पर ही आवेदन कर सकेंगे
आवेदन पत्र क्रय कर लेने पर उसका मूल्य वापस नहीं किया जायेगा , चाहे उसे अभ्यर्थी द्वारा प्रयोग में लाया गया हो अथवा नहीं
आवेदन पत्र जिस डाकघर से क्रय किये गए हैं, उसी डाकघर में जमा किये जायेंगे
एक से अधिक जगह से अथवा एक से अधिक आवेदन पत्र भरने पर आवेदक का अभ्यर्थन किसी भी स्तर पर निरस्त कर दिया जायेगा
आवेदन पत्र भरने हेतु निर्देश पुस्तिका में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं
निर्देश पुस्तिका में अंकित निर्देशों की उपेक्षा/अवहेलना करने पर आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा
बोर्ड कार्यालय द्वारा आवेदन पत्रों की बिक्री अथवा सीधी प्राप्ति नहीं की जाएगी
ओ. एम. आर. आवेदन पत्र भरते समय इरेजर/सफेदा/करेक्टिंग फ्लुइड अथवा ब्लेड का प्रयोग कदापि न किया जाये अन्यथा आवेदन पत्र में भरे गए गोले मशीन द्वारा नहीं पढ़े जायेंगे तथा ऐसे आवेदन पत्र अस्वीकृत कर दिए जायेंगे , जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं उत्तरदायी होंगे
अपूर्ण/अपेक्षित योग्यता एवं अर्हता पूर्ण न करने वाले आवेदन पत्र अस्वीकृत कर दिए जायेंगे तथा इस सम्बन्ध में कोई पत्र व्यवहार/दावा मान्य नहीं होगा
Courtesy:-UP CONSTABLE RECRUITMENT 2011
No comments:
Post a Comment