Friday, March 31, 2017

Preparation of Interviews : How to Answer Interview Questions

इंटरव्यू में अक्सर पूछे जाते हैं ये 7 सवाल, सही ज़वाब देने पर 99% तक बढ़ जातें है जॉब मिलने के चांस 
नौकरी की तलाश करते समय हमे बहुत सारे इंटरव्यू देने पड़ते हैं । इंटरव्यू के दौरान हमे कई सवालों के जवाब देने होते हैं । इंटरव्यू के दौरान हमारे जवाब ही यह तय करते हैं की हमें नौकरी मिलेगी या नहीं और अगर मिलेगी तो कितना पैकेज मिलेगा । अपने भी देखा होगा की कुछ लोग अच्छी शैक्षिक योग्यता रखने के बाद भी इंटरव्यू में सफ़ल नहीं हो पातें, वही कुछ लोग साधारण शैक्षिक योग्यता रखने के बाद भी सफ़ल हो जातें है | 
आपने इन्टरनेट में इंटरव्यू से जुड़े हुए कई आर्टिकल्स देखें होंगे जिनमें इंटरव्यू में पूँछे जानें वाले प्रश्न और उनकें उत्तर मौजूद होंगे | पर ये आर्टिकल थोड़ा सा अलग होगा क्यूंकि यहाँ हम इंटरव्यू के� प्रश्न और उत्तर के आलावा यह जानेंगे की इंटरव्यू के दौरान इंटरव्यू लेने वाला किन ख़ास चीजों पर गौर करता है और साथ ही साथ उत्तर देते समय ज्यादातर लोग क्या गलतियाँ करते हैं | 
तो आइये जानतें हैं इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सवाल, उनकें ज़वाब और जवाब देनें के सही तरीक़े 

1 # अपने बारे में बताइये? 

लगभग 95% प्रतिशत इंटरव्यू में सबसे पहला सवाल यही पूछा जाता है | ये सवाल सुनने में तो बहुत आसान लगता है पर असल में सवाल सबसे मुश्किल होता है । इस सवाल का जवाब ही तय करता है की आपको नौकरी मिल पायेगी या नहीं | इस सवाल का जवाब ही आपको बाकी लोगों (जो इंटरव्यू देने आये होंगे) उनसे अलग करेगा । दूसरे शब्दों में हम यह कह सकते हैं की इस सवाल का अगर अपने गड़बड़ जवाब दिया तो यह आपके जॉब इंटरव्यू में सफ़ल होने की संभावना को खत्म कर देगा । 
क्या जानना चाहता हैं इस सवाल से इंटरव्यू लेने वाला 
इस सवाल के माध्यम से इंटरव्यू लेने वाला आपका कॉन्फिडेंस लेवल, आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स देखना चाहता हैं ।
क्या ग़लती करते हैं ज्यादातर लोग 
ज्यादातर लोग निम्नलिखित गलतियां करते हैं 
• ज़वाब देने के दौरान सोच-सोच कर बोलना 
• ज़वाब देने के दौरान हकलाना 
• जवाब में माता पिता आदि के बारें में बताना 
• अपना नाम बताने के बाद अपनी हॉबीज़ (या शौक) के बारे में बताना 
ये कुछ आमतौर पर ग़लत तरीकें से दिये जाने वाले ज़वाब हैं जो इंटरव्यू में सफ़ल होने की संभावना को कम करते है या ख़त्म करते हैं | इंटरव्यू लेने वाले को आपका घर कहा हैं, आपके कितने भाई बहन है इन सबसे कोई मतलब नहीं हैं | ज़वाब देने के दौरान हकलाना आत्मविश्वास की कमी को दिखाता हैं |
क्या हैं सही जवाब या सही जवाब देने का तरीका 

Wednesday, March 29, 2017

Changes in Income Tax Rules w.e.f. 01.04.2017

1 अप्रैल से बदल जाएंगे इनकम टैक्स (INCOME TAX) से जुड़े ये 10 नियम

पिछले बुधवार को लोकसभा ने वित्त विधेयक पास कर दिया. इसी के साथ ही बजट संबंधी सत्र 2017-18 की प्रक्रिया पूरी हो गई. चूंकि वित्त विधेयक, धन-संबंधी विधेयक होता है, इसलिए इसे सिर्फ लोकसभा द्वारा पास किया जाना ज़रूरी होता है, और राज्यसभा से पारित करवाने की आवश्यकता नहीं होती. 1 अप्रैल से शुरू हो रहे नए वित्त वर्ष के साथ ही इनकम टैक्स (Income Tax) से जुड़े कुछ खास नियमों में बदलाव हो जाएगा. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट 2017 में इनकम टैक्स में कई बदलावों की भी घोषणा की थी. वित्त विधेयक में कुछ बदलावों को लोकसभा ने अपनी मंजूरी दे दी है. ऐसे में आप भी जान लीजिए कि नए वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल से क्या कुछ बदलने वाला है:
1. ढाई लाख से 5 लाख रुपये के बीच की इनकम वालों का टैक्स 10 फीसद से घटाकर 5 फीसदी कर दिया जाएगा. हालांकि, सेक्शन 87ए के तहत मिलने वाली 5000 रुपये की छूट को घटाकर 2500 रुपये कर दी गई है. इतना ही नहीं, जिन आयकरदाताओं की आय 3.5 लाख रुपये से ऊपर है उनके लिए कोई छूट नहीं है. इसका मतलब यह होगा कि 3 से 5 लाख रुपए की करयोग्य आय वालों को 7,700 रुपए की बचत होगी, जबकि 5 से 50 लाख रुपए टैक्‍सेबल इनकम वालों को 12,900 रुपए की बचत होगी.
2. 50 लाख से लेकर एक करोड़ रुपए तक की वार्षिक आय वाले लोगों को 10 प्रतिशत सरचार्ज देना होगा. (वहीं एक करोड़ रुपए सालाना इनकम वाले लोगों को पहले की ही तरह 15 प्रतिशत सरचार्ज देना होगा.)
3. पांच लाख रुपए की सालाना आय (व्यावसायिक इनकम के अलावा) वाले व्‍यक्तिगत करदाताओं के लिए सुविधा के लिए टैक्‍स रिटर्न फाइल करने के लिए एक पेज का फॉर्म पेश किया जाएगा.
4. राजीव गांधी इक्विटी सेविंग स्‍कीम में निवेश पर आकलन वर्ष 2018-19 के लिए किसी भी प्रकार का कर लाभ नहीं मिलेगा. इस टैक्‍स सेविंग स्‍कीम की घोषणा वित्‍त वर्ष 2012-13 में की गई थी. यह योजना प्रतिभूति बाजार में पहली बार निवेश करने वाले निवेशकों को प्रोत्‍साहित करने के लिए शुरू की गई थी.
5. यदि सर्च ऑपरेशन के दौरान 50 लाख रुपए से अधिक की अघोषित आय या संपत्ति का पता चलता है तो आयकर अधिकारी पिछले 10 साल के कर मामलों को दोबारा खोल सकते हैं. वर्तमान में कर अधिकारियों को पिछले छह साल के दस्‍तावेजों की ही छानबीन करने का अधिकार हासिल है. समय पर अपना रिटर्न फाइल नहीं करने वाले करदाताओं को आकलन वर्ष 2018-19 के लिए 10,000 रुपए तक का जुर्माना देना पड़ सकता है. हालांकि, यदि किसी व्‍यक्ति की कुल आय 5 लाख रुपए से अधिक नहीं है, तो इस धारा के तहत उस पर अधिक‍तम जुर्माने की राशि 1,000 रुपए से अधिक नहीं होगी.

6. लांग टर्म गेन के लिए किसी संपत्ति के होल्डिंग पीरियड को 3 साल से घटाकर अब 2 साल कर दिया गया है. यदि कोई व्‍यक्ति संपत्ति खरीदकर उसे 2 साल के भीतर ही बेच देता है तो उसे इस पर होने वाले लाभ पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्‍स देना होगा. यदि इस संपत्ति की बिक्री खरीदने की तारीख से दो साल बाद की जाती है तो उस पर कोई टैक्‍स देय नहीं होगा.
7. सरकार ने किराये पर घर देने वालों के कर लाभ में कटौती कर दी है. मौजूदा कर कानून के मुताबिक किराये पर दी गई संपत्ति के लिए करदाता रेंटल इनकम को समायोजित करने के बाद होम लोन पर चुकाए जाने वाले संपूर्ण ब्‍याज पर टैक्‍स कटौती का लाभ ले सकता है. अब नए नियम के मुताबिक खुद के रहने वाले मकान के लिए होम लोन पर ब्‍याज के भुगतान में 2 लाख रुपए पर टैक्‍स कटौती का लाभ मिलेगा लेकिन रेंट पर दी गई प्रॉपर्टी के लिए करदाता रेंटल इनकम एडजस्‍ट करने के बाद प्रतिवर्ष केवल 2 लाख रुपए पर ही टैक्‍स लाभ हासिल कर सकेगा. दो लाख रुपए से अधिक की राशि को अगले आठ असेसमेंट वर्षों तक आगे ले जाया जा सकेगा.
8. प्रतिमाह 50,000 रुपए से अधिक के किराये का भुगतान करने वाले व्‍यक्ति को अब 5 प्रतिशत टीडीएस (स्रोत कर कर) काटना होगा. कर विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से ऐसे व्‍यक्ति जिनकी रेंटल इनकम बहुत अधिक है, वो कर के दायरे में आ जाएंगे. यह नियम एक जून 2017 से प्रभावी होगा.
9. नेशनल पेंशन सिस्‍टम (एनपीएस) से आंशिक निकासी/आहरण पर कोई टैक्‍स नहीं लगेगा. प्रस्‍तावित बदलावों के अनुसार, एनपीएस सब्‍सक्राइबर्स अपने अंशदान का 25 प्रतिशत हिस्‍सा रिटायरमेंट से पहले आपातकालीन स्थिति में निकाल सकेंगे. यह याद रखें कि रिटायरमेंट पर कुल फंड का 40 प्रतिशत हिस्‍सा ही कर मुक्त होता है.
10. एक जुलाई से पैन कार्ड बनवाने और इनकम टैक्‍स दाखिल करने के लिए आधार नंबर अनिवार्य होगा. सरकार ने कालेधन की रोकथाम के लिए नकद लेनदेन की सीमा भी 3 से घटाकर अब 2 लाख रुपए कर दी गई है. यदि कोई व्‍यक्ति दो लाख रुपए से अधिक का लेनदेन करते पाया जाता है तो उसे इस सीमा से अधिक राशि पर 100 प्रतिशत जुर्माना देना होगा.
To Read in English Click here

Tuesday, March 28, 2017

Happy Navratri !

नवरात्रि की आपको ढेरों शुभ कामनाएं।
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थितानमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:

Tuesday, March 21, 2017

Download YouTube Videos Without any Software

How To Download YouTube Videos Without any Software

We can Download YouTube Videos if we have Internet Download Manager(IDM) and Some Other Softwares on Our PC.

But Without any Software like that, We can download the Videos and Convert them to mp3 format So Easily with any of the below two Ways.

Way I:

1. Go to youtube and open the video that you want to download
2. Go to the address bar and delete "ube" from youtube and click enter.
3. For Example, Normal URL = http://www.youtube.com/watch?v=HGx3Zo7jl5M

Url after deleting "ube"= https://www.yout.com/watch?v=HGx3Zo7jl5M

4. Finally, this opens a new page that has different formats of the video that you want to download like, mp4, flv, 3gp and others. Choose your preferred format. This will automatically start downloading your video.

Way II:

1. Go to youtube and open the video that you want to download
2. Go to the address bar and add "ss" without the qoutes and spaces just in front of the "y" in youtube and click enter.
3. For Example, Normal URL = http://www.youtube.com/watch?v=HGx3Zo7jl5M

Url with "ss"= https://www.ssyoutube.com/watch?v=HGx3Zo7jl5M

4. Finally, this opens a new page that has different formats of the video that you want to download like, mp4, flv, 3gp and others. Choose your preferred format. This will automatically start downloading your video.

Way III:

1. Go to youtube and open the video that you want to download
2. Go to the address bar and add "magic" in between you and tube without the qoutes and spaces in youtube and click enter.
3. For Example, Normal URL = http://www.youtube.com/watch?v=HGx3Zo7jl5M

Url with "magic"= https://www.youmagictube.com/watch?v=HGx3Zo7jl5M

4. Finally, this opens a new page that has different formats of the video that you want to download like, mp4, flv, 3gp and others. Choose your preferred format. This will automatically start downloading your video. 

Monday, March 20, 2017

Rs 50 minimum balance, no transaction fees:India Post is the best OPTION to banks’ greed on your Accounts.

Rs 50 minimum balance, no transaction fees: Can India Post be the answer to banks’ greed?


Imagine a bank with pan India presence where you need just Rs 50 minimum balance in your bank account (with no penalties) and Rs 20 is all you need to open this account. It might sound unreal at a time when private, foreign and now even public sector banks insist for a minimum balance anywhere between Rs 5,000 to Rs 1,50,000 and levy charges on almost any transaction you do with them, including cash transactions.

State Bank of India (SBI) Levies Service Charges on its Accounts w.e.f 01/04/2017

State Bank of India (SBI) Levies Service Charges on its Accounts w.e.f 01/04/2017